Noida News Today: बीते दिनों नोएडा के छिजारसी गांव में एक विवाहित महिला की हत्या से सनसनी फैल गई थी. अब इस पूरे वारदात का कोतवाली-63 पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतका के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 


गिरफ्तार आरोपी का कहना है कि मृतक महिला से वह उसके पति और बच्चे को छोड़कर, उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था. जिसका मृतका ने विरोध किया तो उसने महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी. यह हत्या महिला के 4 साल के मासूम बेटे के सामने की गई थी, जिसने काउंसलिंग के समय पुलिस को पूरी घटना बताई.


आरोपी से था अवैध संबंध
इसके बाद पुलिस ने बच्चे की निशानदेही पर आरोपी प्रदीप कुमार को गढ़ी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, प्रदीप पर विवाहिता शिल्पी की हत्या का आरोप है. मृतक शिल्पी के साथ प्रदीप का 3 साल से अवैध संबंध था और वह शिल्पी पर लगातार उसके पति अजय और बच्चों को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था, जिसके लिए शिल्पी राजी नहीं हो रही थी.


डीसीपी नोएडा सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी ने एबीपी न्यूज को बताया कि 11 नवंबर को प्रदीप, अजय के घर आया था. जहां उसने अजय के काम पर जाने के बाद शिल्पी से एक बार फिर बच्चों और पति को छोड़कर उसके साथ रहने के लिए कहने लगा. आरोपी के दबाव बनाने के बावजूद शिल्पी उसके साथ रहने के लिए राजी नहीं हुई.


इस बात पर दोनों में विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक आ गई. इसके बाद गुस्से में आकर प्रदीप ने शिल्पी का गला दबा दिया और तब तक दबाए रखा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. 


क्या बोली पुलिस
डीसीपी ने बताया कि जिस समय प्रदीप और शिल्पी के बीच झगड़ा हुआ, उस समय शिल्पी का 4 साल का बेटा कमरे में सो रहा था. शोर सुनकर वह जाग गया और उसकी आंखों के सामने उसकी मां की हत्या कर दी गई.


काउंसलिंग के दौरान 4 साल के बच्चे ने रोते हुए आंखों देखी घटना पुलिस को बताई. मासूम ने पुलिस को बताया कि अंकल ने मेरी मां को मारा है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रदीप को लोकल इंटेलिजेंस के सहारे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. 


ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, कहा- 'जो बारूद बिछा रहे हैं, उनके नीचे सुरंग खुद है'