नोएडा: पुलिस ने सोसाइटी के फ्लैट्स में चोरी करने वाले 2 चोरों को गिरफ्तार किया, जेवर और नकदी बरामद
नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3,82,928 रुपये और DL 8CAA 4042 नंबर की गाड़ी को बरामद किया है. पाम ओलंपिया सोसाइटी के दो फ्लैट्स के अंदर से लोहे के औजारों की मदद से चोरी की थी.
Noida Crime News: नोएडा में पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. यहां पुलिस ने फ्लैटों और घरों में चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से ज्वैलरी और नगदी पुलिस ने बरामद की है. वहीं घटनाओं को अंजाम देने में उपयोग की जा रही एक कार भी बरामद की गई है.
नोएडा में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 3,82,928 रुपये और DL 8CAA 4042 नंबर की गाड़ी को बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के द्वारा थाना क्षेत्र बिसरख के पाम ओलंपिया सोसाइटी के अलग-अलग दो फ्लैट्स के अंदर से लोहे के औजारों की मदद से ये घटना को अंजाम देते थे.
पुलिस के अनुसार आरोपी जेवर और नगदी चोरी करते थे. इस संबंध में उनके खिलाफ थाना बिसरख में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने इन घटनाओं के बाद वहां निरीक्षण किया और सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसके बाद अपराधियों के आने और जाने के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरी की फुटेज देखी गई.
दोनों गिरफ्तार
इतना ही नहीं पुलिस ने सर्विलांश के मदद से इन चोरों का काल डिटेल का अवलोकन किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वसीम अकरम (30 साल) और अहमद हसन (42 साल) शामिल हैं. ये आरोपियों पहले सोसाइटी में जाकर बंद इन फ्लैट्स की रेकी करते थे. इसके बाद फ्लैट्स में घुसर नगदी और जेवर की चोरी कर लेते थे.
यूपी उपचुनाव: सपा ने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया, इन्हें मिला टिकट
दोनों चोरों के पास से कान के झुमके, चैन, अंगुठी, कान की बाली, बिछुए, बच्चों के कड़े, मोटी पायल, बच्चों की तगड़ी, पतली चैन, आर्टिफिसियल हार, घड़ी, कीपैड फोन और लोहे का सरियानुमा औजार बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार इन दोनों चोरों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. अभी पुलिस इस मामले में आगे भी जांच कर रही है.
इस कार्रवाई को एसएचओ मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में उपनिरीक्षक विनित राणा ,उपनिरीक्षक मोहित बालियान,उपनिरीक्षक अनुज कुमार, हेड कॉन्सटेबल सुशील कुमार, हेड कॉन्सटेबल मोति यादव ,हेड कॉन्सटेबल गुड्डू ,हेड कॉन्सटेबल नरेन्द्र कुमार ,हेड कॉन्सटेबल अमित कटारिया ,हेड कॉन्सटेबल संदीप पंवार और कॉन्सटेबल राहुल कुमार ने अंजाम दिया.