Noida Crime News: नोएडा (Noida) पुलिस को अंतर-राज्यीय लूट गैंग (Inter-State Gang) के बारे में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नोएडा के थाना-39 पुलिस ने एक ऐसे चेन स्नैचर गैंग (Chain Snatcher Gang) का खुलासा किया है जो केवल दिल्ली- एनसीआर (Delhi-NCR)  ही नहीं बल्कि पुणे (Pune) में भी लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है. 'पच-पच' नाम से कुख्यात गैंग दिल्ली से लेकर पुणे तक लूट की वारदात को अंजाम देता आ रहा है. पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से तीन सोने की चेन, दो स्कूटी और एक बाइक बरामद हुई है.


नोएडा के थाना 39 पुलिस ने दीपक, रवि और नवीन नाम के लुटेरों को गिरफ्तार किया है. वहीं शातिर रवि और दीपक के ऊपर एनसीआर के अलग-अलग थानों में करीब 60 से ज्यादा लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं. ये सभी शातिर 'पच- पच' नाम से गैंग बना कर चेन स्नैचिंग करते थे और घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.  नोएडा और दिल्ली तक ही नहीं इनका नेटवर्क पुणे तक फैला हुआ है. नोएडा पुलिस ने CCTV और मुखबिर की सूचना पर इस गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 3 शातिर लुटेरों को पकड़ा है. ये नोएडा के थाना 113 और थाना 20 क्षेत्र में भी चेन स्नेचिंग की वारदात क़ो अंजाम दे चुके थे. इनसे बरामद हुई सोने की चेन इन्हीं क्षेत्रों से लूटी गई थी.


गैंग के बाकी सदस्यों को पकड़ने के लिए पुलिस ने लगाई टीम
इस गैंग से जुड़े और भी लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस ने तीन सोने की चेन जब्त की है जिनकी कीमत 8 लाख रुपये है वही दो स्कूटी और एक बाइक बरामद की है. एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि पकड़े गए आरोपो में दीपक गैंग का मास्टरमाइंड है, उस पर 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी निजी कारणों से चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे. पकड़े गए आरोपी दिल्ली पच-पच गैंग के सदस्य हैं. अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें -


Yogi 2.0: सीएम योगी के कार्यकाल पर बोले भूपेंद्र चौधरी, 'भारत के ग्रोथ इंजन के रूप में उभरा यूपी'