Noida Crime News: सस्ता सामान दिलाने का देते थे लालच, फर्जी वेबसाइट बनाकर करोड़ों की ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार
UP Crime News: पुलिस ने बताया कि ये लोग फिशिंग वेबसाइट तैयार कर एपीके फाइल बनाते हैं. फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उस पर ऐड के जरिए कैंपेन चलाते हैं. जिसमें वेबसाइट का लिंक होता है.
Noida Crime News: डी-मार्ट, बिग बास्केट, बिग बाजार आदि नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर सस्ती दरों पर सामान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के छह बदमाशों को साइबर हेल्पलाइन मुख्यालय नोएडा (Noida) ने पकड़ा है. इनके द्वारा अब तक कर करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है. पुलिस ने बताया कि ये लोग फिशिंग वेबसाइट तैयार कर एपीके फाइल बनाते हैं. फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर उस पर ऐड के जरिए कैंपेन चलाते हैं. जिसमें वेबसाइट का लिंक होता है.
इस पर ग्राहक सस्ती दरों पर सामान खरीदने के लिए अपना आर्डर कंफर्म करते हैं. जिसमें ग्राहक का नाम पता, मोबाइल नंबर, पेमेंट डिटेल जैसे क्रेडिट, डेबिट कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर, एक्सपायरी डिटेल मेल और सी पैनल के माध्यम से लेकर व फिर इनको छूट और ऑर्डर कन्फर्म करने के नाम पर एपीके फाइल भेजते हैं. जिसमें मैसेज फॉरवर्ड होता है. इसके द्वारा ग्राहक के मोबाइल पर आने वाले सभी एसएमएस इनको जालसाजी को मिल जाते हैं. जिससे ग्राहकों, उपभोक्ता के डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से फोन पे, पेटीएम, क्रीड़ आदि पेमेंट गेट-वे के माध्यम से पैसा फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कर निकाल लेते हैं.
Rampur News: आजम खान का छलका दर्द, खुद पर हो रही कार्रवाई को लेकर उठाए सवाल, लोगों से की भावुक अपील
करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं ये लोग
पकड़े गए आरोपियों की पहचान विनीत कुमार, ध्रुव सोलंकी, गौरव तालान, सलमान, संतोष मौर्य, आशुतोष मौर्य के रूप में पहचान हुई है. जांच के दौरान इनके पास से 3 लैपटॉप, 4 फोन, 2 डेबिट कार्ड, 11 हजार 700 रुपए व एक आई 10 कार बरामद की गई है. इन सभी को गौर सिटी सेंटर के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अपने साथियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं. इन लोगों ने नोएडा दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों के लोगों के साथ भी ठगी की है.