नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। बदमाश का नाम सुदेश उर्फ हेमराज है। सुदेश के दो साथियों को पुलिस ने दो दिन पहले ही गिरफ्तार किया था।
नगर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना फेस-2 पुलिस ने सेक्टर 93 के पास से मुठभेड़ के दौरान 20,000 रुपये के इनामी बदमाश सुदेश उर्फ हेमराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हेमराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि हेमराज के पास से एक पिस्टल और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं।
जायसवाल ने बताया कि 31 अगस्त को गाजियाबाद के रहने वाले कैब चालक इमरान से ग्राम याकूबपुर से तीन बदमाशों ने कैब बुक कराई थी। इमरान कार लेकर याकूबपुर गांव पहुंचा। तीनों बदमाश कार में बैठे लेकिन आगे जा कर इमरान को हथियार दिखा कर उन्होंने पीटा और उसकी कार, मोबाइल फोन, नकदी आदि लूट लिया।
एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना फेस-2 पुलिस ने 2 सितंबर की रात को एक मुठभेड़ के दौरान जतिन उर्फ बॉबी तथा मनोज नामक दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। तब हेमराज भाग गया था। पुलिस की गोली पैर में लगने से जतिन और मनोज घायल हो गए थे। एसपी ने बताया कि हेमराज की गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।