Crime News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच में हुए मुठभेड़ में पैर में गोली लगने की वजह से बदमाश घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश की पहचान सूरज निवासी बुलंदशहर के रूप में हुई. जिसे पुलिस बीते अक्टूबर से ही तलाश कर रही थी. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से थाना क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल, तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया.
पुलिस की गोली से घायल 25 हजार के इनामी सूरज को पुलिस ने घायल अवस्था में ही गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, थाना नॉलेज पार्क पुलिस झट्टा शमशान घाट को जाने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध को आता हुआ देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और वापस भागने लगा. पुलिस ने जब उसका पीछा करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस दौरान पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया.
घायल आरोपी पर 1 दर्जन से ज्यादा चोरी के मुकदमे
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि, 12 अक्टूबर को आरोपी सूरज ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र से अपाचे मोटरसाइकिल और 2 मोबाइल फोन लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी सूरज के साथी जीतू को लूटी हुई अपाचे मोटरसाइकिल के साथ 27 अक्टूबर को पुलिस मुठभेड़ में और एक और आरोपी राजा उर्फ मुकेश को एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 9 दिसंबर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. सूरज अभी तक फरार चल रहा था. उसके ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सूरज पर करीब एक दर्जन लूट और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें- Jaunpur की अटाला मस्जिद का सर्वे होगा या नहीं? 16 दिसंबर को होगी सुनवाई, हिंदू पक्ष ने की है ये मांग