Noida  News : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित माफिया और एक लाख के इनामी कुख्यात बदमाश को जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोली एक लाख रुपए के इनामी बदमाश के पैर में लगी है. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मिया खान ने बताया कि थाना कासना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर एक मुठभेड़ के दौरान आजाद सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी गांव इमिलिया व संजय पुत्र जयपाल निवासी समसपुर दनकौर को गिरफ्तार किया था. जिनके पास से पुलिस ने एक लाल रंग की कार और अवैध हथियार बरामद किए थे. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि उनके साथ एक थार कार गाड़ी चल रही थी. जिसमें कुख्यात माफिया मनोज उर्फ आसे था. जो कि शासन द्वारा चिन्हित माफिया है. अपने एक साथी के साथ भाग गया है.


मुठभेड़ में घायल हुआ माफिया मनोज 


डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने थार में सवार बदमाशों की तलाश में चेकिंग शुरू की. उन्होंने बताया कि स्वाट टीम प्रभारी यतेंद्र कुमार सिंह और थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार की रात को एच्क्षर क्षेत्र से एक मुठभेड़ के दौरान कुख्यात माफिया मनोज उर्फ आसे तथा जितेंद्र उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली मनोज के पैर में लगी है.  डीसीपी ने बताया कि इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.


पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी है बदमाश


डीसीपी साद मिया खान के अनुसार, मनोज उर्फ आसे के ऊपर पूर्व में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध शस्त्र रखने, गैंगस्टर एक्ट, लूटपाट सहित 19 मामले दर्ज हैं. इसने पूर्व में यूपी एसटीएफ के ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाईं थीं. जिससे एसटीएफ के अधिकारी बाल-बाल बचे थे. यह बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश का दुर्दांत अपराधी है. ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में स्थित कई कंपनियों से मोटी रकम रंगदारी के रूप में वसूलने के लिए कई बार चर्चाओं में आ चुका है. कुछ समय पूर्व कासना में हुए तिहरे हत्याकांड के बाद यह चर्चाओं में आया था. इसके ऊपर हत्या के कई मामले दर्ज हैं. साथ ही हाल ही में शासन की तरफ से जारी हुई प्रदेशभर के बदमाश और माफियाओं की सूची में मनोज आसे का नाम शामिल था.