Noida Youth Arrested For Posting Objectionable Post On Gyanvapi: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में इस युवक को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा पुलिस के मुताबिक आरोपी ने ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी पोस्ट की थी जिससे धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा ता. पुलिस को इस संबंध में एक शिकायत मिली थी.
ज्ञानवापी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार
इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए कासना के थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि 17 मई को अतिउर रहमान नामक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल पर दो समुदाय को बीच धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने तथा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से ज्ञानवापी प्रकरण से संबंधित आपत्तिजनक ट्वीट किया था. जिसके बाद इस मामले में थाना कासना पुलिस ने एक शिकायत दर्ज की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने बरामद किया आरोपी का फोन
संतोष कुमार शुक्ला के मुताबिक शिकायत के आधार पर घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर रहमान को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से पुलिस ने वो मोबाइल फोन भी बरामद किया है जिसके माध्यम से उसने ट्वीट किया था. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपके बता दें कि वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वजू की जगह पर शिवलिंग मिलने का दावा किया गया है. हिन्दू पक्ष इसे शिवलिंग बता रहा है तो वहीं मुस्लिम पक्ष का कहना है कि वो एक फव्वारा है.
ये भी पढ़ें-