UP Encounter: नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को किया गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
UP News: यूपी नोएडा पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, बदमाश ने बचने की कोशिश में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है.
Noida Crime News: यूपी पुलिस बदमाशों पर खौफ पैदा करने के लिए लगातार बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है. नोएडा पुलिस ने एक बार फिर बदमाशों पर कार्रवाई की है. नोएडा पुलिस की चेकिंग दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस की इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर मे गोली लगी है. पैर में गोली लगने की वजह घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यूपी में अपराध में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है, नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. बताया गया कि जिस वक्त मुठभेड़ हुई उस समय पुलिस चेकिंग कर रही थी. अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि पुलिस की मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान आदित्य खरी के रूप में हुई है और उसने नोएडा -एनसीआर क्षेत्र में लूट और चोरी की एक दर्जन से ज़्यादा घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को बदमाश के कब्जे से लूट की बाइक समेत चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.
एडिशनल डीसीपी ने दी ये जानकारी
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने इस संबंध में बताया कि रविवार की रात भंगले कट के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक पर एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया. पास आने पर पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो वह बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. उन्होंने कहा कि जब आरोपी ने खुद को पुलिस से घिरता देखा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी है. जिसकी वजह से वह घायल हुआ है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
ये भी पढ़ें: Holi 2024: मथुरा में 'लड्डू मार होली' के दौरान भगदड़ पर SSP बोले- 'फैलाई जा रही अफवाह, सुरक्षा के इंतजाम पर्याप्त'