Noida Police: पहचान छिपाकर नोएडा में रह रहा था हत्या का आरोपी, 14 साल बाद गिरफ्तार
Noida Police ने कानपुर में हुई हत्या के 14 साल पुराने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अपनी पहचान छिपाकर नोएडा में रह रहा था.
![Noida Police: पहचान छिपाकर नोएडा में रह रहा था हत्या का आरोपी, 14 साल बाद गिरफ्तार Noida Police arrested an accused of murder was wanted from last 14 years ANN Noida Police: पहचान छिपाकर नोएडा में रह रहा था हत्या का आरोपी, 14 साल बाद गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/2220dcb98d35a730e7610f18d218e464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Police: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या (Murder News) के एक मामले में 14 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, मोबाइल आदि सामान बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी पहचान छिपाकर बिसरख में रह रहा था.
कानपुर में की थी हत्या
पुलिस ने आरोपी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कानपुर में एक व्यक्ति से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. एडीसीपी क्राइम ब्रांच इलामारन जी ने बताया कि कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में साल 2007 में एक व्यक्ति से लूटपाट करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी.
इस मामले में सौरभ उर्फ विक्कू निवासी शिव नगर मसवानपुर थाना कल्याणपुर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने बताया कि आरोपी सौरभ तभी से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि आरोपी के बारे में नोएडा पुलिस को अहम जानकारी मिली थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी सौरभ को ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चार मूर्ति के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस से बचने के लिए उसने अपना नाम और पता बदलकर पासपोर्ट बनवा लिया था. अभियुक्त ने अपना नाम आनंद पी श्रीवास्तव व पता मीडिया एन्कलेव सेक्टर-6 वैशाली गाजियाबाद बता रखा था. आरोपी के खिलाफ बिसरख कोतवाली व कानपुर में आपराधिक मामला दर्ज है. पुलिस आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें:
Moradabad Accident: हाइवे पर लगे क्रैश बैरियर से टकराकर खाई में पलटी डबल डेकर बस, 20 जख्मी
Flood in UP: बाढ़ से प्रभावित 22 जिलों के सैकड़ों गांव, मौसम विभाग के अनुमान ने बढ़ाई टेंशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)