नोएडा: राहगीरों को लूटने वाला बदमाश मुठभेड़ में धरा गया, पुलिस की गोली से हुआ घायल
पुलिस ने नोएडा में एक मुठभेड़ के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्त में आया बदमाश पुलिस की गोली से घायल भी हुआ है.
नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली भी चलाई. वहीं, जवाबी कार्रवाई में वो पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने उसके पास से लूट की पल्सर बाइक, लैपटॉप, दो बैग व अवैध हथियार बरामद किए हैं.
एनसीआर में राहगीरों से करता है लूटपाट पुलिस की गिरफ्त में आया ये बदमाश एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में राहगीरों से लूटपाट, घरों में डकैती व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 24 पुलिस, सेक्टर 54 से सेक्टर 64 की ओर जाने वाले कट पर चेकिंग अभियान चला रहा थी. इसी दौरान बाइक पर आता देख इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन यह रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में लुटेरा बदमाश गोली लगने से घायल/गिरफ्तार, कब्जे से लूट की पल्सर मोटरसाइकिल फर्जी नम्बर प्लेट लगी, लैपटॉप, दो बैग व अवैध हथियार बरामद। @Uppolice pic.twitter.com/YTLwdq521j
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 22, 2020
एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश का नाम विपिन है. उन्होंने कहा कि विपिन चेन स्नैचिंग, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी है. बीते दिनों थाना 58 से इसने पल्सर बाइक, व दो दिन पहले थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक व्यापारी से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. जांच में सामने आया है कि इसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: