नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में पुलिस ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश ने पुलिस पर गोली भी चलाई. वहीं, जवाबी कार्रवाई में वो पुलिस की गोली से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने उसके पास से लूट की पल्सर बाइक, लैपटॉप, दो बैग व अवैध हथियार बरामद किए हैं.


एनसीआर में राहगीरों से करता है लूटपाट
पुलिस की गिरफ्त में आया ये बदमाश एनसीआर और उसके आसपास के इलाकों में राहगीरों से लूटपाट, घरों में डकैती व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 24 पुलिस, सेक्टर 54 से सेक्टर 64 की ओर जाने वाले कट पर चेकिंग अभियान चला रहा थी. इसी दौरान बाइक पर आता देख इसे रुकने का इशारा किया, लेकिन यह रुकने की बजाय पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया.





एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि बदमाश का नाम विपिन है. उन्होंने कहा कि विपिन चेन स्नैचिंग, लूट व डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाला आरोपी है. बीते दिनों थाना 58 से इसने पल्सर बाइक, व दो दिन पहले थाना बीटा 2 क्षेत्र में एक व्यापारी से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. जांच में सामने आया है कि इसके खिलाफ आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें:



रायबरेली: प्राइवेट अस्पताल पर लगा अंग तस्करी का आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी राज


सोनभद्र को सीएम योगी की सौगात, 3000 से ज्यादा गांवों में होगी शुद्ध पेय जल की आपूर्ति