नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी बदमाश पंकज को गिरफ्तार कर लिया है। पंकज लूट के मामले में फरार चल रहा था।


बता दें कि मुठभेड़ के दौरान पंकज पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घायल बदमाश पंकज पेशेवर लुटेरा है और लूट के मामले में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पंकज के कब्जे से एक मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस  बरामद किया है। ये मुठभेड़ सेक्टर 49 पुलिस और स्टार वन टीम के साथ हुई।


पुलिस की मानें, तो देर रात चेकिंग के समय सूचना मिली कि एक युवक मोटर साइकिल लिए आ रहा है, जो संदिग्ध है। जिसके बाद उसे रोकने का प्रयास किया गया, तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किया। जिसमें बाइक सवार बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश की पहचान पंकज के रूप में हुई और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बहार बताया।


यह भी पढ़ें:


नोएडा के एक स्कूल के छात्र-छात्रा लापता, परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

किशोर की अगवा कर हत्या करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार