नोएडा एबीपी गंगा। पुलिस ने एक ऐसे शातिर बाबा को गिरफ्तार किया है जो लोगों को सम्मोहित कर ठग लेता था। एक एकाउंटेंट की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ढोंगी बाबा पर उस वक्त शिकंजा कस जब वो नए शिकार की तलाश में था। पुलिस ने ढोंगी बाबा पास से चोरी किए गए 5 हजार रुपये व सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली है।


ढोंगी बाबा की पहचान सन्नी नाथ के रूप में हुई है। पेशे से एकाउंटेंट अभिषेक रावत ने सेक्टर 20 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी की 9 सितंबर को वह सेक्टर 9 में एक स्कूटर की दुकान पर अपनी स्कूटी की मरम्मत कराने गए थे। यहीं उन्हें एक ढोंगी बाबा मिला जिसने खुद को पहुंचा हुआ संत बताया तथा चाय पिलाने को कहा। जब अकाउंटेंट उसे चाय पिलाने के लिए ले गया तो बाबा ने मंत्र जाप करते हुए एकाउंटेंट पर भभूत डालकर उसे वशीभूत कर लिया तथा उसके हाथ से अंगूठी एवं जेब से 5 हजार रुपये निकाल लिए।



जब एकाउंटेंट अभिषेक को होश आया तो उसे अपने साथ हुई घटना का पता चला। अभिषेक रावत की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लोगों को अपने मोहपाश में फांसकर ठगी करता है। फिलहाल पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।