ग्रेटर नोएडा: गोदाम में लाखों की सिगरेट लूटने वाले पांच बदमाश गिरफ्तार, गोलीबारी में तीन घायल
ग्रेटर नोएडा के एक गोदाम से लाखों की सिगरेट लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल भी हुए हैं.
ग्रेटर नोएडा. थाना बीटा 2 इलाके में एक गोदाम के गार्ड को बंधकर बनाकर उसमें लाखों की सिगरेट लूटने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद धर दबोचा है. लूट के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने पांचों बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पांच बदमाशों में दो बदमाश नाबालिग हैं. वहीं, मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए हैं. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल भेजा गया है.
गार्ड को बंधकर बनाकर लूट ली थी लाखों की सिगरेट पकड़े गए बालिग बदमाशों में एक का नाम कपिल जबकि दो अन्य का नाम राहुल है. कपिल पहले इसी गोदाम में काम करता था. कपिल ने ही लूट की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि कपिल अपने दो अन्य साथियों और नाबालिग अपराधियों के साथ गोदाम में घुसा और गार्ड का गला रेतकर उसे बंधक बना लिया. शातिर बदमाश फैक्ट्री में खड़े टाटा एस (छोटा हाथी) को लेकर फरार हो गए. टाटा एस में लाखों की सिगरेट लदी थी.
गोलीबारी में तीन बदमाश घायल लाखों की लूट का मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश लूट के सामाना को ठिकाने के लिए कहीं जा रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी. पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. गोलीबारी में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें गिरफ्तार कर लिया. थोड़ी देर बाद बाकी दो बदमाशों को भी पुलिस ने धर दबोचा. नाबालिग बदमाशों को बाल संरक्षण अधिकारी को सौंपा गया है.
पुलिस ने टाटा एस और सिगरेट के 14 कार्टून बरामद कर लिए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: