Noida Encounter News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर चोरों के पैर में लगी गोली
UP News: ग्रेटर नोएडा की कोतवाली रबूपुरा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है.
![Noida Encounter News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर चोरों के पैर में लगी गोली Noida Police Arrested four accused on encounter and two injured ann Noida Encounter News: नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो शातिर चोरों के पैर में लगी गोली](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/11/a742070fbc873decdf59fac0e0c544171720678879661898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida News: ग्रेटर नोएडा की कोतवाली रबूपुरा पुलिस और वंछित बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि दो बदमाशों को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके पास से तीन अवैध तमंचे और कारतूस और ब्रेजा गाड़ी भी बरामद हुई है.
पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल हुए सौरव और गौरव को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि विकेश और गोविंदा को पुलिस ने कांबिंग ऑपरेशन के दौरान पड़ा है. एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि 7 जुलाई को रबूपुरा के गांव भोयरा में रास्ते को लेकर हुए विवाद में फायरिंग करने वाले इन बदमाशों को पुलिस तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को इनपुट मिला कि चारों बदमाश काले रंग की ब्रेजा गाड़ी में भागने के फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी.
घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया भर्ती
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 20 गौर सिटी के पास ब्रेजा कार को देख पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस को देख कर कार सवार बदमाश भागने लगे लेकिन कार की स्पीड तेज होने के कारण कार और नियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. कार से उतर बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे, पुलिस के जवाबी कार्रवाई में सौरव और गौरव को पैर मैं गोली लगने से घायल हो गए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. जबकि विकेश और गोविंदा को कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है इन बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे कारतूस और ब्रेजा गाड़ी बरामद की गई है.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर में राप्ती नदी के रौद्र रूप ने डराया, खतरे के निशान को किया पार, बाढ़ का खतरा मंडराया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)