Noida News: नोएडा पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में मृतक के ससुर और चचिया ससुर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी अब भी पुलिस पकड़ से दूर है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गमछा और गाड़ी को बरामद कर लिया है. 


जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में 13 दिन पहले हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ससुर और चाचा ससुर ने सुपारी देकर कराई थी. युवक की हत्या के लिए उन्होंने तीन लाख रुपये में सौदा तय किया था. सुपारी के पैसे देने के लिए आरोपी ससुर और चाचा ससुर ने ज्वेलरी गिरवी रखी थी. पुलिस ने इस मामले में ससुर और उसके भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. ये कार्रवाई इकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने की है. बताया गया कि मृतक ने पांच साल पहले आरोपियों की बेटी से भागकर शादी की थी. 


पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं इस मामले का खुलासा करते हुए एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हिरदेश कठेरिया ने बताया कि 16 जून को इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र में लाश मिली थी. पुलिस के द्वारा लाश की शिनाख्त कराई गई जिसमें मृतक के पहचान भुवनेश यादव है जो संभल का रहने वाला था. परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज जांच की गई. पुलिस जांच में पता चला की इस हत्या में कुल छह लोग शामिल हैं. जिनमें चार लोगों को गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया. हत्या के दो आरोपी फरार जल्द ही उनकी कर ली जाएगी. 


उन्होंने आगे बताया कि, मृतक और उसकी पत्नी दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे और उनका प्रेम विवाह हुआ था. इस शादी से लड़की के घरवाले खुश नहीं थे. मृतक के ससुरालवालों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. आरोपियों ने मृतक को शराब पिलाने के बाद उसकी गला घोंटकर हत्या की है. इस मामले में मृतक की पत्नी के पिता बुद्ध सेन और उनके भाई खड़ग सिंह ने हत्या के लिए नीरज नाम के व्यक्ति को सुपारी दी थी. आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल समान और बुलेरो कार बरामद हुई है.


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला, कार से कुचलने की कोशिश, CCTV में कैद हुई घटना