Noida Crime News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की नोएडा (Noida) पुलिस ने गेस्ट हाउस से लाखों रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार लिया है. आरोपियों के कब्जे से 42 लाख रुपये कैश और अन्य चीजें बरामद हुई हैं. आरोपियों ने बीते दिनों एक निजी गेस्ट हाउस को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये की लूट की थी. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को ये जानकारी दी.


42 लाख रुपये की नकदी बरामद 
पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 61 में स्थित एक निजी कंपनी के गेस्ट हाउस का ताला तोड़कर लाखों की नकदी, सोने के आभूषण आदि की चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से दो कंपनी में ही नौकरी करते थे. आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया 42 लाख रुपये नकद, आभूषण, दो कार आदि को बरामद किया गया है.


अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 61 में स्थित यूफ्लेक्स कंपनी के गेस्ट हाउस का ताला तोड़कर चोरी की गई थी, जिसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने घटना में शामिल फरमान पुत्र हबीब, सचिन गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता, शेर बहादुर थापा तथा रणजीत सिंह रावत पुत्र ठाकुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि उनके पास से पुलिस ने गेस्ट हाउस से चोरी किए हुए 42 लाख रुपये, सोने के जेवरात, घटना में प्रयुक्त दो कार और ताला तोड़ने में प्रयुक्त होने वाले औजार आदि बरामद किए गए.


आरोपी फरहान पर दर्ज हैं 29 मुकदमे
अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक बदमाश फरमान के ऊपर पूर्व में चोरी, हत्या, लूट सहित 29 मुकदमे दर्ज हैं जबकि शेर बहादुर थापा पर तीन, सचिन गुप्ता पर पांच तथा रणजीत सिंह रावत पर दो मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. 


ये भी पढ़ें: Chhath Puja: यूपी में छठ महापर्व की धूम, उगते सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा सैलाब, देखें तस्वीरें