नोएडा: पुलिसकर्मी बनकर लोगों से लूटपाट और चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को सेक्टर 39 थाना पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि दो दिन पहले थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 37 के पास से दो अज्ञात लोगों ने फल विक्रेता निजामुद्दीन की मोटरसाइकिल को चेकिंग के लिए रोका.


सिंह ने बताया कि दोनों ने अपने आप को पुलिसकर्मी बताते हुए फल विक्रेता से मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे. निजामुद्दीन मोटरसाइकल खड़ी करके कागजात लेने गया और इसी बीच ये दोनों वहां से मोटरसाइकिल लेकर चले गए. मामले की जांच कर रही सेक्टर 39 थाने की पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार इस घंटना को अंजाम देने वाले हसीन नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.


पुलिस अधिकारी ने बताया कि हसीन का एक साथी फरार है. पूछताछ के दौरान हसीन ने पुलिस को बताया कि उसका फरार साथी कथित रूप से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ है. ये लोग पुलिसकर्मी बनकर लोगों को डरा-धमकाकर उनसे लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.


यह भी पढ़ें:



दिल्ली से पकड़े गए आइएस आतंकी का मिला यूपी कनेक्शन, बलरामपुर ले गई पुलिस


बहराइचः नेपाल से छोड़े गए पानी ने मचाई तबाही, एक दर्जन गांव प्रभावित, घाघरा नदी भी खतरे के निशान से ऊपर