Noida Encounter: नोएडा (Noida) में पुलिस मुठभेड़ के दौरान आज एनसीआर (NCR) का कुख्यात गैंगस्टर खालिद (Gangster Khalid) पकड़ा गया है, जबकि मौके से उसका एक साथी फरार हो गया. जांच में यह जानकारी सामने आई है कि उस पर एनसीआर में लूट और चोरी के 4 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं और कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. ऐसे में यह गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.
दरअसल, पुलिस को थाना 58 क्षेत्र में खालिद के होने की जानकारी मिली थी. जानकारी के आधार पर पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान उन्हें बाइक पर खालिद आता दिखा. पुलिस को देख खालिद ने गोली चलाई और भागने लगा. इस बीच पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी. खालिद बाइक सहित गिर गया. पुलिस घायल खालिद को मौके से गिरफ्तार कर लिया, लेकिन बाइक पर उसके साथ बैठा उसका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
UP News: डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को मिला उत्तर प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार
खालिद से पुलिस ने चोरी की बाइक, अवैध हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. उधर, इस अभियान की जानकारी नोएडा के अडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने दी. उन्होंने साथ ही बताया कि फरार बदमाश की तलाशी के लिए पुलिस लगातार कॉम्बिंग कर रही है. बता दें कि खालिद के खिलाफ एनसीआर क्षेत्र में करीब 51 लूट व चोरी के मुकदमे दर्ज है. कई थानों की पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. खालिद अपने गैंग का मुखिया है और उसके गैंग के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई जा रही है.
Hapur: अवैध होटल और गेस्ट हाउस पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, 80 करोड़ की जमीन कराई गई कब्जामुक्त