Noida Crime News: नोएडा के थाना सेक्टर 39 और थाना सेक्टर 126 पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो दिल्ली एनसीआर में मकानों और फैक्ट्री मे रखे जनरेटर के महंगे पार्ट्स को चोरी करके बेचा करते थे. इनके कब्जे से लगभग 30 लाख के कीमत के जनरेटर के पार्ट्स बरामद किए गए हैं.


सात सदस्य हुए गिरफ्तार
पुलिस ने जनरेटर के पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि कुछ लोग जनरेटर कंपनी में मैकेनिक का काम करते थे. ये दो गुटों में गैंग को बाटकर दिल्ली एनसीआर के इलाकों में इंडस्ट्री और मकानों के बाहर लगे बड़े जनरेटर के पार्ट्स पीएसओ को चोरी किया करते थे. इस गैंग के सदस्य स्विफ्ट गाड़ी का इस्तेमाल करते थे ताकि पुलिस को शक न हो, इसके साथ ही गैंग दो गुटों में बटने के बाद एक गुट पुलिस और सिक्युरिटी गार्ड में नज़र रखता था. ये गैंग ऑन डिमांड चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. बताया जा रहा है कि चोरी की गई जेनरेटर के पीएसओ, पार्ट्स की कीमत 2.5 लाख से 4 लाख तक होती है. पुलिस को इनके कब्जे से लगभग 30 लाख के चोरी किए गए जेनरेटर के पार्ट्स बरामद हुआ है.


क्या कहा डीसीपी नोएडा हरिश्चंद्र ने?
डीसीपी नोएडा हरीश चंद्रा ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में इंडस्ट्री और मकान के बाहर से जनरेटर के पार्ट्स चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है. 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें 5 लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे, जबकि दो उन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें यह चोरी की पार्ट्स को बेचा करते थे. उनके कब्जे से अलग-अलग जनरेटर के 12 पार्ट्स बरामद किए गए है. जिनकी कीमत लगभग 30 लाख के करीब है. इन आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.


Gangster Case: मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के मामले में 10 साल की सजा, गाजीपुर की MP-MLA कोर्ट का फैसला