Noida Lift Accident: नोएडा में हुए लिफ्ट हादसे पर बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में पुलिस ने लिफ्ट हादसे में कथित तौर पर लापरवाही बरतने पर एक कंपनी के कर्मचारियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शुक्रवार को  गौतमबुद्ध जिले के नोएडा में शनिवार को सेक्टर-125 स्थित एक वाणिज्यक इमारत में आठवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने के बाद एक आईटी कंपनी के नौ कर्मचारियों घायल हुए थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. 


पुलिस ने बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के शेख सराय के नवीन जांगिरा ने बताया कि रिवर साइड टावर की आठवीं मंजिल पर उनकी कंपनी ‘इरास्मिथ टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ का ऑफिस है.शिकायत के अनुसार, शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे कंपनी के नौ कर्मचारी अपना काम समाप्त करने के बाद जब लिफ्ट से नीचे आ रहे थे तो वह आठवीं मंजिल से भूमिगत तल पर जाकर गिरी. हादसे में सभी नौ लोग घायल हो गए, जिन्हें लिफ्ट तोड़कर बाहर निकाला गया.


अधिकारियों ने दी घटना की जानकारी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले में स्थानीय पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच अभी भी जारी है और लिफ्ट दुर्घटना में लापरवाही के लिए अन्य लोगों की भूमिका सामने आने पर उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सकता है.


सेक्टर-142 लिफ्ट हादसे में हुई महिला की मौत
इससे पहले 3 अगस्त को ग्रेटर नोएडा सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत पारस टिएरा सोसायटी की लिफ्ट का तार टूटने के कारण लिफ्ट में जा रही एक महिला की मौत हो गई थी. महिला आठवें फ्लोर पर लिफ्ट से जा रही थी. जिस वक्त हादसा हुआ, महिला लिफ्ट में अकेली थी, जिसे इलाज के लिए फेलिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हादसे के लिए सोसाइटी में मेंटेनेंस वाली टीम को जिम्मेदार ठहराया गया था. आए दिन लिफ्ट हादसों की घटनाएं होती रहती, बावजूद इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया जाता है.


ये  भी पढ़ें: UP Politics: चौधरी चरण सिंह की जयंती पर इटावा पहुंचे राम गोपाल और शिवपाल यादव, BJP पर बोला जमकर हमला