नोएडा. थाना फेज 3 पुलिस ने कैब ड्राइवर की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस ने कैब चालक की हत्या कर उसकी कार लूटने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को अपने शिकंजे में लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी कार का इंजन बरामद किया है.


कैब बुक कराकर चालक की हत्या
कैब चालक की हत्या का सनसनीखेज मामला 25-26 मई की रात का है. उस रात आरोपी आशीष स्वामी और सौरव, शिवम ने एक ऑनलाइन ओला कैब बुक कराई थी. कैब में सवार होने के कुछ ही देर बाद आरोपियों ने चालक हरवेश की हत्या कर दी. आरोपियों ने चालक के शव को झांसी में फेंक दिया और उसकी कैब और मोबाइल लेकर फरार हो गए. आरोपी राहुल और उसके एक दोस्त ने मृतक हरवेश की कार को गाजियाबाद में लाकर अलग-अलग हिस्सों में बेच दिया था. कार को बेचने पर उन्हें 50 हजार रुपये मिले थे. कार के पार्ट्स को सुदामा दत्त, शुमसुद्दीन, मोहम्मद हनीफ को बेचा था.


पूछताछ में कबूल किया गुनाह
झांसी में चालक का शव मिलने के बाद पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम कराया और मामले की तफ्तीश में जुट गई. घटना फेस 3 क्षेत्र के होने के कारण झांसी पुलिस ने केस नोएडा पुलिस को ट्रांसफर कर दिया. मामले की छानबीन कर रही नोएडा पुलिस ने सातों आरोपियों को हिरासत में लिया. पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


पीएम मोदी ने काशी को दी रुद्राक्ष सेंटर की सौगात, कहा- भारत का सबसे विश्वसनीय दोस्त है जापान


गाजियाबाद: ओवैसी के कार्यक्रम में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, अव्यवस्था देख वापस लौटे