Noida News: नोएडा में पुलिस ने लाखों के नकली नोट पकड़े, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार
Noida Fake Currency Arrest: नोएडा में पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 लाख से ज्यादा के नकली नोट भी बरामद किए हैं.
![Noida News: नोएडा में पुलिस ने लाखों के नकली नोट पकड़े, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार Noida police arrested seven people with fake Indian currency business Noida News: नोएडा में पुलिस ने लाखों के नकली नोट पकड़े, गिरोह के 7 लोग गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/18e56a5ef65213e70b060cad37bc44d31700656935424800_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Fake Currency News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोशल मीडिया के जरिए नकली भारतीय करेंसी का कारोबार करने वाले एक गिरोह के सात लोगों को गैंगस्टर एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार (2 दिसंबर) को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फैज खान उर्फ नवाब, आदित्य गुप्ता, आयुष गुप्ता, शिबू खान, हरिओम अत्री, मोबिन तथा अरविंद कुमार सिंह उर्फ सिंघानिया के रूप में हुई है.
नोएडा थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल वर्ष 2023 को थाना पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने बताया कि बाद में दो व्यक्ति की और गिरफ्तारी हुई थी. अधिकारी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने छह लाख 48 हजार की भारतीय नकली मुद्रा बरामद की है.
सोशल मीडिया के जरिए चला रहे थे कारोबार
उन्होंने बताया कि ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में आए तथा सोशल मीडिया के माध्यम से नकली नोट के कारोबार को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह का एक सदस्य गौरव भल्ला अभी फरार है. अधिकारी ने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और उसके घर की कुर्की की प्रक्रिया शुरू की गई है.
मेरठ से भी तीन लोग किए थे गिरफ्तार
बीते अक्टूबर के महीने में भी उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मेरठ में दो लाख रुपये से अधिक मूल्य के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी एसटीएफ की नोएडा इकाई ने मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत हनुमान विहार इलाके से की थी. पुलिस ने कहा था कि उन्होंने तीनों के पास से कुल 2,03,600 रुपये मूल्य के नकली नोट और उन्हें बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और सामग्री बरामद की थी.
ये भी पढ़ें-
Ghaziabad News: गाजियाबाद में स्कूटी सीख रही युवती को किडनेप कर किया गैंगरेप, दोस्त को बनाया बंधक
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स
*T&C Apply
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)