एक्सप्लोरर
Advertisement
Noida Crime: नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता, 205 किलो गांजा किया बरामद, तस्कर भी गिरफ्तार
Noida Crime News: नोएडा पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा तस्कर के पास से 205 किलोग्राम गांजा बरामद किया है.
Noida Crime Latest News: पुलिस कमिश्नरेट की ओर मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सेक्टर 63 थाना पुलिस उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब 30 लाख कीमत का 205 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद किया. ये गांजा एनसीआर में सप्लाई करने के लिए ट्रक में छुपा कर उडीसा से लाया गया. पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.
अंतरराज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी करने वाला गांजा तस्कर कासमदीन पुत्र कालू खां को एसजेएम कट छिजारसी के पास बने फुट ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया, जो ट्रक में क्रेटो के नीचे छिपाकर 205 किलोग्राम गांजा तस्करी कर ओडिशा से गाजीपुर, दिल्ली ले जा रहा था.
एडिशनल डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि गांजा तस्कर कासमदीन से बरामद गांजे के बारे में पूछताछ की गई तो उसने बताया इस ट्रक में गांजे को लेकर उड़ीसा से चला था और पुलिस से बचते-बचाते गांजे को लेकर गाजीपुर, दिल्ली जा रहा था. रास्ता भटकने के कारण ग्रेटर नोएडा पहुंच गया था. अब रास्ता पूछते-पूछते दिल्ली जा रहा था, तभी पुलिस ने पकड़ लिया.
कई राज्यों में करता था गांजा की सप्लाई
पूछताछ के दौरान तस्कर कासमदीन ने बताया कि यह गांजा शक्ति सिंह और ट्रक के मालिक तस्लीम ने ओडिशा से खरीदकर उक्त गाड़ी में लोड कराकर दिल्ली में गाजीपुर पहुंचाने के लिए बताया था. उन दोनों की ओर से मुझे वहीं मिलने के लिए कहा गया था, जो गांजा तस्कर ओडिशा से कम कीमत में गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के कई जिलों और सीमावर्ती राज्यों में अधिक कीमत पर सप्लाई करते हैं.
गांजा तस्कर कासमदीन आपराधिक इतिहास और इसके नेटवर्क में शामिल शक्ति सिंह, तस्लीम आदि अन्य और कौन-कौन लोग शामिल हैं, पूछताछ में आए अन्य तथ्यों पर भी पुलिस टीम की ओर से जानकारी की जा रही है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion