नोएडा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, छात्रों को ड्रग सप्लाई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार
नोएडा में पुलिस ने तस्करों के गिरोह में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर पश्चिम बंगाल से चरस, अफीम, डोडा आदि खरीदकर लाते हैं, तथा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पुड़िया बना कर बेचते हैं।
नोएडा, एजेंसी। पश्चिम बंगाल से मादक पदार्थों की तस्करी कर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा में छात्रों को इसकी आपूर्ति करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक नगर श्वेताभ पांडे ने सोमवार को बताया कि बीती रात को एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के पास से गुड्डू कुमार उर्फ बिहारी, सुमित तथा कपिल भड़ाना को गिरफ्तार किया गया। ये तीनों हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से 2 किलो अफीम तथा 3 किलो डोडा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे कई दिनों से इस धंधे में संलिप्त हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है। ये लोग पश्चिम बंगाल से चरस, अफीम, डोडा आदि खरीदकर लाते हैं, तथा नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कालेजों में पढ़ने वाले छात्रों को पुड़िया बना कर बेचते हैं।