नोएडा: पुलिस को बड़ी कामयाबी, नाबालिग को अगवा कर उसकी हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने नाबालिग लड़के का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
![नोएडा: पुलिस को बड़ी कामयाबी, नाबालिग को अगवा कर उसकी हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार Noida Police arrested three accused in minor boy kidnapping and murder case नोएडा: पुलिस को बड़ी कामयाबी, नाबालिग को अगवा कर उसकी हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/11/abe844945f2131f81df106bbc9110575_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नोएडा पुलिस ने नाबालिग लड़के को अगवा करने के बाद उसकी हत्या करने के मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
11 साल के बच्चे का हुआ था अपहरण
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र की चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले 11 वर्षीय अभिषेक का कुणाल पुत्र मनोज, तौसीफ पुत्र अख्तर तथा मनोज पुत्र बच्चू ने अपहरण कर लिया था. हालांकि आरोपियों ने अपहरण करने के कुछ देर बाद ही बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी. कुणाल के शव को बोरे में भरकर सेक्टर 62 के पास फेंक दिया था.
उन्होंने बताया कि बच्चे के परिजनों ने उसके लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद संदेह के आधार पर पुलिस ने कुणाल, तौसिफ तथा मनोज को गिरफ्तार कर लिया. तीनों से सख्ती से पूछताछ की तब मामले का खुलासा हुआ.
ये भी पढ़ें:
लखनऊ: थाई युवती की मौत के मामले में SP प्रवक्ता के खिलाफ केस दर्ज, पुलिस को मिले अहम सबूत
गाजियाबाद: केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जोरदार धमाकों के बाद सहमे लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)