Noida News: उत्तर प्रदेश की नोएडा पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक के बेटे अपहरण और हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने घटना के आठ दिन बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने एक रेस्टोरेंट संचालक के 15 साल के बेटे का अपहरण करने के बाद हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपियों धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही थी. बुधवार को पुलिस ने इस बावत जानकारी देते हुए  बताता कि तीनों आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया.


पुलिस के मुताबिक, बोडाकी गांव के निकट बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने अपहरण की घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) साद मियां खान ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ब्याज के पैसों और रेस्टोरेंट को हड़पने के विवाद में 15 वर्षीय कुणाल शर्मा का अपहरण किया गया था और उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया.


पूछताछ में सामने आई हत्या की वजह
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान डाढ़ा गांव के रहने वाले कुणाल भाटी, बुलंदशहर के अगौता गांव के रहने वाले हिमांशु चौधरी और मनोज के रूप में हुई है. खान ने बतया कि हत्याकांड में शामिल आरोपी महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी मनोज मृतक कुणाल का मौसा है. अधिकारी ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने कुणाल के पिता से दो लाख रुपये उधार लिये थे, जिसे देने से बचने के लिए उसने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई. वहीं दूसरे आरोपी मनोज ने कुणाल की हत्या के बाद उसके होटल को हड़पने की साजिश रची थी. खान ने बताया कि आरोपी हिमांशु ने मनोज और अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.


ये भी पढ़ें: शादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने का दावा नहीं कर सकता: इलाहाबाद हाईकोर्ट