(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोएडा: देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गोलीबारी में दो घायल, तीन गिरफ्तार
नोएडा के सेक्टर 24 इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए.
नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया. सभी बदमाशों के तार वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं.
पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ सेक्टर 24 थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि नोएडा में बीते कुछ दिनों से वाहनों की चोरी हो रही थी. चोरी की पहली घटना होने के बाद से ही हम लोग अलर्ट हो गए थे. उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर 24 में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं.
थाना सेक्टर-24 नोएडा क्षेत्रांतर्गत पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 02 शातिर वाहन चोर गोली लगने से घायल व गिरफ्तार तथा तीसरा बदमाश कांबिंग के दौरान गिरफ्तार, कब्जे से 01 कार, 01 Tata Ace (छोटा हाथी), मास्टर चाबी व अवैध हथियार बरामद।@Uppolice @CP_Noida pic.twitter.com/p89lmV7ERP
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) June 14, 2021
पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही वाहन चोर गिरोह के और सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक कार, छोटा हाथी, मास्टर चाबी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: