नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, तीसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान पकड़ा गया. सभी बदमाशों के तार वाहन चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं.


पुलिस और बदमाशों के बीच ये मुठभेड़ सेक्टर 24 थाना इलाके में हुई है. पुलिस ने बताया कि नोएडा में बीते कुछ दिनों से वाहनों की चोरी हो रही थी. चोरी की पहली घटना होने के बाद से ही हम लोग अलर्ट हो गए थे. उन्होंने आगे बताया कि सेक्टर 24 में पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने कार सवार संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे. इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को गोली लग गई. दोनों बदमाश मेरठ के रहने वाले हैं.






पुलिस अब बदमाशों से पूछताछ कर रही है. जल्द ही वाहन चोर गिरोह के और सदस्यों पर भी शिकंजा कसा जाएगा. गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से एक कार, छोटा हाथी, मास्टर चाबी और अवैध हथियार बरामद किए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


CM योगी ने की मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर हुई चर्चा


ओम प्रकाश राजभर का दावा- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया था फोन, मैंने बात करने से मना कर दिया