नोएडा, एबीपी गंगा। एनसीआर में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए तीन बदमाशों में से दो अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय हैं। इन बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे हुए लैपटॉप, मोबाइल फोन, हार्ड डिस्क बैग आदि बरामद किए गए हैं। बदमाशों ने बीते शुक्रवार को ही एक घटना को अंजाम दिया था।
थाना सेक्टर 49 के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि सेक्टर 72 में रहने वाले मानव विकास संसाधन मंत्रालय में संयुक्त सचिव सुरेंद्र सिंह के बेटे अनुज गोस्वामी शुक्रवार रात को सेक्टर 72 के पास अपनी कार लेकर खड़े थे। तभी वहां तीन बदमाश आए और अनुज गोस्वामी की पिटाई कर दी। बदमाशों ने हथियार के दम पर अनुज को कार में बंधक बना लिया और नोएडा, गाजियाबाद की सड़कों पर चार घंटे तक घुमाते रहे।
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाशों ने गाजियाबाद में स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाया। वहां पर कार खराब हो गई तब बदमाशों ने अनुज के पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान लूट लिया और फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की शिकायत पीड़ित ने शनिवार देर रात को पुलिस से की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने आज एक सूचना के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले सूरज पाल सिंह, अमन तथा मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से लूटा हुआ एक लैपटॉप, हार्ड डिस्क, अनुज की कार की आरसी, बैग तथा अन्य सामान बरामद किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में अमन बस चालक है, जबकि सूरज तथा मनीष अमेजॉन कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय हैं। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने एनसीआर में लूटपाट की कई सनसनीखेज वारदातें करना स्वीकार किया है।