नोएडा, एजेंसी। नोएडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बिसरख थाने की पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, लूटे हुए मोबाइल फोन, लूट में इस्तेमाल होने वाली दो मोटरसाइकिल, पर्स तथा अन्य सामान बरामद किया है।


बिसरख थाने के इंचार्ज मनोज पाठक ने बताया कि बीती रात को मिली सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पिंटू मावी, संदीप चावड़ी तथा मनीष नागर को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, चाकू, लूटे हुए दो मोबाइल फोन, फर्जी नंबर प्लेट लगी दो मोटरसाइकिल, एक पर्स, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि बरामद किया।


उन्होंने बताया कि बदमाश इससे पहले भी लूटपाट के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने जिले में लूटपाट की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। उन्होंने कुछ दिन पहले सेक्टर 144 के पास से एक कार भी लूटी थी। पुलिस इस गैंग के कुछ और लोगों की तलाश कर रही है।