नोएडा: नामी कंपनी के नाम पर सस्ते फोन का देते थे लालच, ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को पकड़ा है. ये अपने शिकार को ऑनलाइन कंपनी के माध्यम से फंसाते थे और उन्हें चुना लगाते थे. इनके पास से कई फोन और नगदी बरामद की गई है.
![नोएडा: नामी कंपनी के नाम पर सस्ते फोन का देते थे लालच, ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार Noida Police arrested three Person who cheated online ann नोएडा: नामी कंपनी के नाम पर सस्ते फोन का देते थे लालच, ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/14012855/noidapolice13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो लोगों को ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सस्ते फोन देने का लालच दिया करता था. बड़ी-बड़ी कंपनियों के नाम से लोगों को लुभावने ऑफर देता था और उनसे ठगी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने गौंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से कई मोबाइल फोन और नगदी भी बरामद हुई है.
सस्ते मोबाइल फोन का देते थे लालच
नोएडा फेस-2 पुलिस और साइबर क्राइम सेल की गिरफ्त में आये अब्दुल सुहेब और निशान्त नाम के यह तीनों बेहद ही शातिर ठग हैं. यह लोग मशहूर ऑनलाइन कंपनी अमेजन के नाम पर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम दिया करते थे. यह लोगों को सस्ते मोबाइल फोन देने के लुभावने ऑफर दिया करते थे और उनसे पैसे ऐंठ लेते थे. एक शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो ठगी के इस गैंग का भंडाफोड़ हुआ है.
डेढ़ लाख रुपये की नगदी, 9 फोन मिले
पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब 9 मोबाइल फोन, करीब डेढ़ लाख रुपए कैश और एक मोटरसाइकिल, जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए है. वहीं, पुलिस वालों की मानें तो यह लोग लंबे समय से ठगी की ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें.
समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव पर जताया भरोसा, राज्यसभा चुनाव के लिये फिर से उम्मीदवार घोषित किया
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)