नोएडा: ग्रेटर नोएडा की थाना सूरजपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शनिवार दोपहर को सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, 2 चाकू और लूट में प्रयोग होने वाली फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की है. बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद लूट के कई अन्य मामलों का भी खुलासा हुआ है.


पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 200 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश इससे पहले भी लूटपाट के मामले में जेल जा चुके हैं.


सहायक पुलिस आयुक्त प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस ने शनिवार दोपहर को एक सूचना के आधार पर समीर पुत्र शमशाद निवासी दादरी, कासिम पुत्र यामीन निवासी दादरी और ताहिर पुत्र समाऊल निवासी दादरी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लूटे हुए 6 मोबाइल फोन, एक देसी तमंचा, 2 चाकू और लूट में प्रयोग होने वाली एक फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल बरामद की है.



एसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उन्होंने 200 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि ये बदमाश इससे पहले भी लूटपाट के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं.


यह भी पढ़ें:



राम मंदिर के शिलान्यास के बाद दुबई से आ रहे हैं भड़काऊ फोन कॉल्स, माहौल बिगाड़ने की कोशिश


यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर