नोएडा: नहीं रुक रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी
नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजरी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
![नोएडा: नहीं रुक रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी Noida Police arrested two accused for blackmailing Remdesivir injection ANN नोएडा: नहीं रुक रही रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/01/57a0b5d7fc8db54a3fa1c1ffa64f09f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. कोरोना काल में एक तरफ लोगों को जहां ऑक्सीजन सिलेंडर और जरूरी दवाइयां मुहैया नहीं हो पा रही है. वहीं कुछ लोग कालाबाजारी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली से सटे नोएडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया है.
थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे दो आरोपियों को धर दबोचा है. दोनों आरोपी रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 वायल्स एक्टेमरा 400 एमजी इंजेक्शन भी बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जेल भेजे गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पहले तो अलग-अलग अस्पतालों और स्टोर से जरूरतमंदों के नाम पर सस्ते दामों में इंजेक्शन खरीदकर जमा कर लेते थे. उसके बाद मोटे दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे. पुलिस को इनके कब्जे से 1 वायल्स एक्टेमरा 400 एमजी इंजेक्शन भी बरामद हुए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:
UP पंचायत चुनाव: BJP को नहीं मिला वोटरों का साथ, SP को दिखी उम्मीद की किरण, कांग्रेस को अभी अच्छे दिनों का इंतजार
Coronavirus in UP: यूपी में कोरोना के 25,858 नए मामले, 352 मरीजों की मौत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)