नोएडा: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार, 2 शीशियां बरामद
नोएडा पुलिस ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से इंजेक्शन की दो शीशियां मिली हैं.
![नोएडा: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार, 2 शीशियां बरामद Noida Police arrested two people for black marketing of black fungus injection नोएडा: ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में दो गिरफ्तार, 2 शीशियां बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/24/8b176e0cf1d2c35c802e69eb9c8922a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा. कोरोना की दवाइयों की कालाबाजारी के बाद अब ब्लैक फंगस संक्रमण के इंजेक्शन की भी कालाबाजारी शुरू हो गई है. दिल्ली से सटे नोएडा में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों में से एस फार्मेसी का सुपरवाइजर है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर रविवार को बुलंदशहर निवासी अनुराग कुमार और सेक्टर 122 निवासी अंकित भट्ट को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे ब्लैक फंगस और कोविड-19 के उपचार में काम आने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवीर और एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन ब्लैक में बेचते थे.’’
उत्तर प्रदेश: नोएडा में पुलिस ने ब्लैक फंगस इंजेक्शन की कालाबाजारी के आरोप में एक गैंग के 2 लोगों को गिरफ़्तार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 23, 2021
2-3 हजार रुपए के इंजेक्शन को गैंग सोशल मीडिया के जरिए मरीजों के परिजनों को 15-20 हजार रुपए में बेचते थे। हमने इनसे 2 इंजेक्शन बरामद किए: ADCP, रणविजय सिंह, नोएडा pic.twitter.com/jg34cPwRV7
उन्होंने बताया कि एक निजी फार्मेसी में सुपरवाइजर के पद पर तैनात अनुराग फार्मेसियों और अन्य माध्यम से कम कीमत पर इंजेक्शन खरीदकर लाता था और उसे ब्लैक में बेच कर पैसे आपस में बांट लेते थे. अधिकारी ने बताया कि बरामद इंजेक्शन की कीमत 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये तक है, लेकिन आरोपी लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर इन्हें 15,000 हजार से लेकर 20,000 रुपये या उससे ज्यादा में बेचते थे. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की दो शीशियां मिली हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी के इस गांव में है कोरोना की दहशत, 2 महीने में 60 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
प्रोफेसर का दावा: हरिद्वार कुंभ की वजह से देश में फैला कोरोना, गंगा के पानी में भी लंबे समय तक जीवित रह सकता है वायरस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)