नोएडा, एबीपी गंगा। राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक बार फिर गोलियों की गड़गड़ाहट तड़के गूंज उठी। जहां फेस-2 पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश रवि और आकाश पुलिस की गोली से घायल हो गए। जिनके पैर में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


इन्हीं शूटर बदमाशों ने गत 24 जुलाई को प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुसकर कर्मचारी की हत्या की नियत से गोली मारी थी। आज एक बार फिर ये बदमाश प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का प्लान बना रहे थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों बदमाश शातिर किस्म के शूटर बताए जा रहे हैं।


बता दें कि ये मुठभेड़ तड़के सुबह 4:55 बजे थाना फेज-2 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई। पुलिस ने बदमाशों के पास से अवैध पिस्टल 01(32 बोर), तमंचा 01(315 बोर) और कुछ जिंदा कारतूस एवं खोखे के साथ एक बाइक भी बरामद  की है।





बता दें कि 24/07/2019 को उक्त दोनों बदमाशों द्वारा हत्या के इरादे से एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुस के उसके कर्मचारी राजकुमार को गोली मारी गई थी, जिसके संबंध में थाना फेज- 2 पर मुकदमा पंजीकृत है। जांच में प्रकाश में आया है कि उक्त घटना को दिल्ली जेल में बंद बिल्लू दुजाना तथा साहिल पुत्र जहीर निवासी सलारपुर गौतम बुद्ध नगर के द्वारा षड्यंत्र रच कर भाड़े के शूटर आकाश तथा रवि को बुला कर करवाई गई।


उक्त विवेचना में आज साहिल की गिरफ्तारी के उपरांत उससे सूचना मिली कि आज सुबह उसी प्रॉपर्टी डीलर को मारने के उद्देश्य से असलहे से लैस होकर दोनों शूटर फिर आए हैं, जिन्हें समय रहते घेराबंदी कर पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार बदमाश

  1. आकाश पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम लोहड्डा थाना बड़ौत जिला बागपत

  2.  रवि पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम थोरा थाना जेवर, हाल निवासी करावलनगर नई दिल्ली है


मुठभेड़ के दौरान भाड़े के शूटरों एक बाइक अवैध पिस्टल अवैध तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाशों पर दर्जनभर मुकदमें अन्य थानों में दर्ज हैं।