UP News: नोएडा (Noida) की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. यह वाहन चोर हाई स्पीड (High Speed Vehicle) और महंगी मोटरसाइकिल चोरी किया करते थे. इनके कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 हाई स्पीड मोटरसाइकिल और 5 अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो मास्टर चाबी और चोरी के औजार भी बरामद किए हैं. इन चोरों का एक गिरोह है जो दिल्ली-एनसीआर में महंगी मोटरसाइकिल को निशाना बनाता था और फिर उसके बाद मास्टर चाबी और अन्य औजारों से मोटरसाइकिल की चोरी कर लिया करता था. फिर मोटरसाइकिल को यह कम दामों में बेच दिया करता था.


पुलिस ने सेक्टर 25 पुल के नीचे से अनुराग और विकास नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. अनुराग गाजियाबाद का रहने वाला है. जबकि विकास मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. इसका एक और साथी है जो इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है. इन दोनों के साथ मिलकर वह मोटरसाइकिल चोरी करता था और फिर चोरी की मोटरसाइकिल को अन्य जगह पर बेच दिया करता था.


चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं आरोपी


पुलिस ने चोरों के कब्जे से कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद की है. इनमें से 3 हाई-स्पीड स्पोर्ट्स बाइक है. पुलिस ने इस दौरान दो केटीएम बाइक जिसकी कीमत 6 लाख रुपए, एक बीएमडब्ल्यू मोटरसाइकिल जिसकी कीमत 4 लाख रुपए और एक पल्सर मोटरसाइकिल और स्प्लेंडर और अन्य मोटरसाइकिल बरामद की है. यह लोग दर्जनों वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. अभी इनके मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि यह हाई स्पीड महंगी बाइकों को इसलिए निशाना बनाते थे क्योंकि उसमें पैसे ज्यादा मिलते थे. चोरी की मोटरसाइकिल को यह लोग हरियाणा, दिल्ली और यूपी में बेचा करते थे.


ये भी पढ़ें -


UP By-Election Result 2022: चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश यादव एक हुए, प्रसपा का समाजवादी पार्टी में विलय