Noida News: नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना पुलिस ने लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो लोगों को हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया है. नोएडा के साइबर अपराध थाने के निरीक्षक विनोद पांडे ने बताया कि गाजियाबाद निवासी ए के माहेश्वरी ने शिकायत की थी कि कुछ लोगों ने उनका फ्लैट किराए पर लेने के लिए संपर्क किया था. आरोपियों ने उन्हें क्यूआर कोड भेजकर एडवांस में किराया देने के नाम पर उनके बैंक खाते से एक लाख 39 हजार रुपये निकाल लिये.


नूंह से दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी, इस मामले में पुलिस ने हरियाणा के मेवात स्थित नूंह से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान नूंह के गांव ठेक निवासी शमशेर और शफी मोहम्मद के रुप में हुई है. आरोपियों ने पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करने की बात कबूल की है.


पीओएस मशीन, कई डेबिट कार्ड बरामद
पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न बैंकों के 10 डेबिट कार्ड, 5 पीओएस मशीन और 2 मोबाइल बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि जांच में सामने आया है कि आरोपी विभिन्न राज्यों के हजारों लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी कर चुके है. इन राज्यों के उत्तर प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हरियाणा, मध्यप्रदेश सहित अन्य जगहों के लोग शामिल है.



ये भी पढ़ें:


जम्मू-कश्मीर: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुआ मेरठ का लाल, 6 महीने बाद था रिटायरमेंट


UP Assembly Session: विपक्ष पर बरसे सीएम योगी, बोले- माफिया जहां-जहां जाएगा पीछे-पीछे बुलडोजर आएगा