Noida News: गैंगस्टर रवि काना पर नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क
UP News: यूपी पुलिस ने गैंगस्टर रवि काना के पर बड़ी कार्रवाई कर 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर दी है. रवि काना के उपर गैंगरेप का भी आरोप है पुलिस के मुताबिक यह स्क्रैप का व्यापार भी करता है.
UP News: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी गई है. वहीं कुर्क की गई संपत्तियों में लगभग एक दर्जन वाहन, बैंक खाते और अचल संपत्ति शामिल है.
पिछले दो माह में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है, और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है, रवि सामूहिक बलात्कार के मामले में भी आरोपी है.
गैंगरेप का भी आरोप है रवि काना पर
नोएडा में एक युवती को नौकरी दिलवाने के नाम पर उसे रवि के साथियो ने युवती को रवि काना के पास ले गए, फिर बंदूक की नोक के दम पर रवि और उसके साथियों द्वारा गैंगरेप किया गया और वीडियो भी बना लिया गया. इसके बाद आरोपी युवती को धमकाते रहे. डर की वजह से उसने कुछ नहीं बोला.लेकिन बार-बार आरोपी द्वारा परेशान करने से युवती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करवा दी. जिसके बाद रवि काना सहित उसके गैंग के चार अन्य लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था.
स्क्रैप माफिया भी है रवि काना
रवि काना के गिरोह के कई लोगों को यूपी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता था. और ठेके हासिल करने के लिए यह गिरोह अपने अपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता था. पुलिस गिरफ्तार हुए गिरोह के आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है. और रवि काना के कई संपित्तयों को कुर्क करनें में लगी है. अभी कुछ दिन पहले पुलिस ने उसकी कई संपित्तयों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Bareilly Violence: मौलाना तौकीर रजा के जेल भरो आंदोलन के दौरान बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव