Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर
नोएडा (Noida) पुलिस ने महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर 25 हजार रुपए का इनाम किया है.
![Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर Noida Police Bounty announcement 25 thousand rupees and Raids at many places in search of BJP leader Shrikant Tyagi Case Shrikant Tyagi पर नोएडा पुलिस ने घोषित किया 25 हजार रुपए का इनाम, आज ही चला है बुलडोजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/08/e34b25dd953422462b0000fa84970a971659944591_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) स्थित ओमेक्स सोसाइटी (Omaxe Society) में महिला के साथ अभद्रता करने वाले बीजेपी (BJP) के नेता श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की तलाश जारी है. वहीं प्रशासन का उनके अवैध निर्माणों पर एक्शन जारी है. मिली जानकारी के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड (Uttarakhand) स्थित ऋषिकेश (Rishikesh) में पाई गई है. हालांकि अब पुलिस ने श्रीकांत त्यागी का पता बताने वाले को लेकर इनाम की घोषणा कर दी है.
नोएडा पुलिस के ओर से श्रीकांत त्यागी की सूचना देने वाले को 25 हजार रुपए इनाम देने का एलान किया है. इसकी जानकारी देते हुए गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने बताया, "कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के थाना फेस-2 पर नामजद अभियुक्त श्रीकांत त्यागी की गिरफ्तारी पर कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया है." वहीं मिली जानकारी के अनुसार उसकी आखिरी लोकेशन उत्तराखंड स्थित ऋषिकेश में बताई जा रही है. सूत्रों के मुताबिक एक दर्जन से अधिक बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ.
पुलिस कर रही तलाश
सूत्रों की माने तो श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है. नोएडा पुलिस की सात टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद हैं. लोकेशन मिलने के बाद पुलिस ने श्रीकांत त्यागी की तलाश तेज कर दी है. माना जा रहा है कि श्रीकांत शर्मा की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगा.
इससे पहले सोमवार को बीजेपी नेता के नोएडा स्थित ओएमएक्स सोसाइटी आवास पर अवैध निर्माण को गिरा दिया है. नोएडा विकास प्राधिकरण ने यहां बुलडोजर चलाया है. सोसाइटी के कॉमन एरिया और पार्किंग पर ये कार्रवाई की गई है. पहले प्राधिकरण के लोग वहां पहुंचे, उसके बाद कॉमन एरिया को पहले गिराना शुरू किया.
तभी कुछ देर के बाद वहां बुलडोजर भी पहुंचा और अवैध निर्माण कर बनाए गए कॉमन एरिया और पार्किंग को गिराया गया. श्रीकांत त्यागी के घर बुलडोजर एक्शन के दौरान वहां भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात थी. वहीं बीजेपी सांसद महेश शर्मा ने 48 घंटे में गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन पीड़ित महिला से मुलाकात के बाद दिया है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)