नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पलिस ने एक ऐसे गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया जो किराये पर मकान देखने और पता पूछने के बहाने घरों की रैकी करते और फिर सही मौका देखकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के काफी सामान के साथ कई डॉलर, 51 हजार रुपये नगद महंगी घडियां चार एलईडी और काफी तादात में सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लाखों में है।
पुलिस की गिरफ्त में आये तीन शातिर चोर राकेश, रंजीत और मनोज हैं, जिनपर आरोप है कि ये दिल्ली एनसीआर में एक गैंग बना कर घरों में चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे, इन्होंने नोएडा में अबतक 17 चोरी की वारदातो को अंजाम दे चुके थे। जिसका खुलासा इनकी गिरफ्तारी के बाद हो पाया। फिलहाल इस गैंग के दो सदस्य अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी तलश की जा रही है। पुलिस इनकी गिरफ़्तारी के बाद जिले में होने वाली चोरी की वारदातों में कमी आने की उम्मीद जता रही है।