नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार
Noida News: नोएडा सेक्टर 59 में फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड मुंबई निवासी निखिल राणा और उसके साथी अमेरिकी लोगों को टारगेट करते थे और उनके कंप्यूटर पर पॉप अप मैसेज भेजते थे.
![नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार Noida Police Bust Fake Call Centre 15 people including 3 women arrested ann नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का पुलिस ने किया भंडाफोड़, मास्टरमाइंड समेत 15 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/44535215d9979c543633d8af9dc860de1723205264807664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Noida Fake Call Centre News: नोएडा पुलिस शुक्रवार (9 अगस्त) को एक फर्जी कॉल सेंटर पर रेड मारते हुए बड़ा खुलासा किया. अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पर्दाफाश किया. नोएडा के सेक्टर 59 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर के मालिक समेत 15 आरोपियों को दबोच लिया गया है. इनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं. वहीं मौके से तीन आरोपी फरार हो गए.
अमेरिका के लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नोएडा पुलिस की तरफ से तीन महिला समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मौके से फरार तीन अभियुक्तों को पुलिस जल्द गिरफ्तारी की दावा कर रही है. रेड के दौरान 27 लैपटॉप और 16 मोबाइल फोन और 20 हेड फोन बरामद किए गए हैं.
विदेशी लोगों को करते थे टारगेट
पकड़े गए आरोपी अमेरिकी लोगों को बैंक खाते सीज करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाते थे. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया थी वह लोग पहले मुंबई में बैठकर विदेशी लोगों को टारगेट किया करते थे और उनसे पैसे ऐंठते थे. अब नोएडा के सेक्टर 59 में फर्जी कॉल सेंटर ओपन करके अमेरिकी लोगों के साथ ठगी किया करते थे.
कॉल सेंटर का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
नोएडा सेक्टर 58 थाना पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. नोएडा में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का मालिक मुंबई का रहने वाला है. इसका नाम निखिल राणा है. नोएडा सेक्टर 58 की पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले मास्टरमाइंड को दबोच लिया है. आगे की जानकारी के लिए पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
पॉप अप मैसेज के जरिए करते थे सिस्टम हैक
आरोपी से पुलिस बाकी के लोगों के बारे में पता कर रही है. इस गैंग के साथ कितने लोग जुड़े हैं. नोएडा के अलावा भी क्या फर्जी कॉल सेंटर बनाए गए हैं. इसके बार में पुलिस बारी से पूछताछ कर रही है. पुलिस के मुताबिक ये साइबर अपराधी पहले विदेशी नागरिकों को टारगे किया करते हैं. उसके बाद उनके लैपटॉप पर पॉपर अप मैसेज सेंड करते थे और फिर उनके लैपटॉप को हैक कर देते थे और इसके बाद उनसे पैसा वसूलते थे.
ये भी पढ़ें: अयोध्या गैंगरेप केस में मुख्य आरोपियों का हुआ DNA टेस्ट, अखिलेश यादव ने की थी मांग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)