Noida Crime News: नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया. यह लोग अमेरिकी नागरिक से साइबर ठगी का शिकार बनाते थे और अब तक हजारों लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके थे. इससे पहले भी इस गैंग का सरगना कोलकाता में पकड़ा जा चुका है. थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग विदेशी व्यक्तियों (यूएसए व कनाडा) से साइबर ठगी करने का काम करते हैं. जो थाना एक्सप्रेसवे के सेक्टर 135 यमुना डूब क्षेत्र में गौशाला के पास फॉर्म हाउस पर बिजनेस डील के लिए एकत्रित होने वाले हैं.


सूचना पर पुलिस ने सचिन लखनपाल, अग्निभ बैनर्जी, राहुल गौतम और जय कुमार कोचर को गिरफ्तार किया. सचिन और अग्निभ बैनर्जी लैपटॉप से राहुल गौतम और जय कुमार कोचर को साइबर फ्रॉड बिजनेस की प्लानिंग के संबंध में जानकारी दे रहे थे. उन्हें बिजनेस पार्टनर बनाने के लिए इन्वेस्ट करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था. गिरफ्तार लोगों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो सचिन चौधरी से पता चला की सुंदर फॉर्म के 6जी फ्लोर पर कॉल सेंटर है. जिससे विदेशी लोगों विशेषकर यूएसए और कनाडा में रहने वालों से टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगी करते हैं. राहुल गौतम और जय कुमार कोचर इन्वेस्टमेंट को लेकर मीटिंग के लिए आए थे.



पुलिस ने सचिन चौधरी और अग्निभ बैनर्जी के साथ उनकी निशानदेही पर सुंदर फॉर्म हाउस के छठे तल पर स्थित फ्लैट में दबिश दी. इस दौरान पांडव बैनर्जी, शमिल खान और मो. हमजा पकड़ में आए. इनसे 4 लैपटॉप, 5 लैपटॉप चार्जर, 2 माउस, 1 यूपीएस, 2 वाई-फाई राउटर, 1 वाई-फाई चार्जर, 15 हेडफोन, 2 मोबाइल, 2 रजिस्टर समेत अन्य सामान बरामद किए गए. राहुल गौतम के पास से 48,000 रुपये नगद और फोर्ड फिगो गाड़ी भी बरामद हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


UP Politics: आचार्य प्रमोद कृष्णम के बयान पर स्वामी चक्रपाणि ने दी सलाह, कांग्रेस को बताया 'हिंदू विरोधी'