नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पैसे का लालच देकर करते दे ठगी, दो गिरफ्तार
पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके बाकी टीम के सदस्यों की पुलिस अभी तलाश कर रही है.
Noida Fake Call Centre in Noida: गौतम बुद्ध नगर में थाना फेस 3 पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. जहां उन्होंने सूचना के आधार पर फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी की है. पुलिस ने मौके से फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लाइफ इंश्योरेंस और बड़ी संख्या में धनराशि देने के नाम पर लोगों से ठगी करते थे.
आरोपियों के पास से पुलिस को 9 सीपीयू, 11 मोबाइल फोन, 11 बेस फोन, 11 सिम कार्ड, 50 डायरी और पॉलिसी से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपी नोएडा सेक्टर 63 के एक बिल्डिंग के बेसमेंट में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस, कनाडा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ इंश्योरेंस और एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस से टाई अप बताकर उनकी इंश्योरेंस पॉलिसी ग्राहकों को बेच रहे थे और लैप्स हुई पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर व पॉलिसी मेच्योरिटी के नाम पर भारी धनराशि देने का लालच देकर धोखाधड़ी से पैसा हड़प रहे थे.
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी कर मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को वहां से काफी मात्रा में समान मिला है. जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके बाकी टीम के सदस्यों की पुलिस अभी तलाश कर रही है. आगे की कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें.
विदेशी जमातियों के मामले में यूपी पुलिस के रवैये से HC नाराज, तीन जिलों के कप्तानों को किया तलब