नोएडा,एबीपी गंगा। नोएडा के थाना सेक्टर 20 की पुलिस ने आज ऐसे गैंग को पकड़ा जो कंपनियों का ताला तोड़कर चोरी करते थे। हाल ही में इस गैंग ने सेक्टर 2 स्थित तीन कंपनियों में चोरी की थी । पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 25 लैपटॉप, 6 मोबाइल और चोरी किए गए समान के साथ अवैध हथियार भी बरामद किये हैं । पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया है जिसका इस्तेमाल ये चोरी के लिए करते थे।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गैंग दिन में कैब चलाता था और ये दिन में ही कैब चलते समय कंपनियों की रैकी भी कर लेते थे कि किस कंपनी या ऑफिस में चोरी करनी है। और रात में उस वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस का कहना है कि इस गैंग का आपराधिक इतिहास काफी बड़ा है। हाल ही में इन्होने नोएडा के सेक्टर दो और छह के तीन ऑफिसों से एक दर्जन से ज्यादा लैपटॉप और नगदी चोरी की थी जिसे आज बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 25 लैपटॉप, तीन अवैध असलहे और पेन ड्राइव के साथ ताला तोड़ने के उपकरण भी बरामद कर लिये हैं। पुलिस ने उस कैब कार भी बरामद की है जिसे ये बदमाश दिन के उजाले में चलाते थे।
एसएसपी नोएडा ने बताया कि इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। इस गैंग के तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं बाकी सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ये गैंग दिन में ओला कैब चलता था और रात में जो भी कंपनी या फैक्ट्री इन्हें दिखती थी उसे ये टारगेट बनाते थे और रात में चोरी करते थे और सुबह अपने तीसरे साथी को फोन करके बुलाते थे और सारा सामान उसी कार में रखकर चले जाते थे। ये गैंग नंगे पांव कंपनियों में घुसता था जिसे हमने मुखबिर के साथ साथ साइंटफिक तरीके से इन्हें पकड़ने में इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने सेक्टर 20 पुलिस की सराहना की।
हालांकि पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को फिरफ्तार किया है वो सरफराज, सतीश और विनीत हैं। सरफराज बिजनौर, उत्तर प्रदेश व सतीश, कीर्ति नगर, दिल्ली और विनीत न्यू अशोक नगर दिल्ली का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस इस गिरफ्तारी को अपनी बड़ी कामयाबी बता रही है लेकिन नोएडा में चोरी की वारदातें आज भी रुकने का नाम नहीं ले रही है।