नोएडा. नोएडा की सेक्टर 20 थाना पुलिस ने हाई ग्रेड गांजा की ऑनलाइन आपूर्ति कराने वाले एक गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब साढे चार किलो गांजा बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपए है. गिरफ्तार बदमाशों में से एक, दिल्ली में तैनात एक मजिस्ट्रेट का बेटा भी शामिल है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
गांजे की कीमत 7 हजार रुपये प्रति तोला
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पुलिस को बीती रात सूचना मिली थी कि यहां पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो गांजे की ऑनलाइन आपूर्ति करा रहा है. गांजे की कीमत 7 हजार रुपए तोला है.
पांच गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात को सेक्टर 19 के पास से हिमांशु पवार, अमन श्रीवास्तव, विशाल, प्रिंस, और रोहित नामक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट डिजायर कार और साढे चार किलो हाई ग्रेड गांजा बरामद किया है. उन्होंने बताया कि बरामद गांजा की कीमत करीब 28 लाख रुपए है. अपर उपायुक्त ने बताया कि गिरफ्तार अमन श्रीवास्तव के पिता दिल्ली में मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं.
ये भी पढ़ें.
सहारनपुर में शौहर ने बीवी पर चाकू से किए वार, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी गिरफ्तार
यूपी: गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 198 नये मामले, संक्रमितों की संख्या दस हजार के पार