Noida: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया भंडाफोड़, 20 लाख के Fraud का हुआ खुलासा
Noida News: दिल्ली के मयूर विहार में अवैध तरीके से चल रहे कॉल सेंटर का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इसका कनेक्शन नोएडा के थाना 113 में हुई 20 लाख रुपए की ठगी की घटना से जुड़ा है.
Noida Fraud in The Name of Job: नोएडा (Noida) की थाना 113 पुलिस टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो देश और विदेश में नौकरी (Job) दिलाने के बहाने युवकों को अपनी ठगी का शिकार बनाता था. ये पूरा गैंग दिल्ली के मयूर विहार (Mayur Vihar) में एक कॉल सेंटर (Call Center) चला रहा था, जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इनके पास से पुलिस ने 7 लैपटॉप, 17 मोबाइल, एक स्कॉर्पियो सहित 674000 कैश बरामद किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए से ठग बेहद शातिर हैं. ये ठग गैंग बनाकर लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. अब तक इन्होंने दर्जनों लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.
ऐसे बिछाते थे जाल
पुलिस पूछताछ में शातिर ठगों ने बताया कि जो लोग नौकरी की तलाश में naukri.com सहित अन्य वेबसाइट पर जाकर अपना डाटा अपलोड करते हैं, वही डाटा चोरी कर उन लोगों से संपर्क कर उन्हें देश और विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देते हैं. इसके बाद उनसे कुछ रुपए की डिमांड प्रोसेस के लिए करते हैं. जैसे ही ऑनलाइन खाते में पैसे ट्रांसफर करा लेते हैं उसके बाद इनका नंबर नहीं लगता है.
मुरादाबाद का रहने वाला है मास्टरमाइंड
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि, दिल्ली के मयूर विहार में अवैध तरीके से चल रहे कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर इन सभी को गिरफ्तार किया है, जिसका कनेक्शन नोएडा के थाना 113 में हुई 20 लाख रुपए की ठगी की घटना से जुड़ा है. इस गैंग में कुल 10 लोग शामिल हैं और सरगना जितेश है जो कि मूलरूप से मुरादाबाद का निवासी है.
20 लाख की ठगी
दरअसल, बीते दिनों थाना 113 में सेक्टर 74 के निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया कि विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 20 लाख की ठगी की गई थी और बाद में सभी कांटेक्ट नंबर ठगों के स्विच ऑफ हो गए थे. पुलिस टीम ने जांच आगे बढ़ाते हुए इन सभी को गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, 7 लैपटॉप, 17 मोबाइल सहित 674000 कैश बरामद किया है.
ये भी पढ़ें:
UP Assembly: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उठाया कानून व्यवस्था का मुद्दा, CM योगी ने खुद दिया ये जवाब