Visa Fraud Case in Noida: नोएडा में विदेश भेजने के नाम पर ठग गिरोह का खुलासा हुआ है. थाना फेज 1 की पुलिस ने ठग गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 पासपोर्ट और 4 फर्जी वीजा बरामद किए गए हैं. गिरोह डिजिटल विज्ञापन के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने का दावा करता था. जानकारी के मुताबिक ठगी करनेवाले गिरोह ने सेक्टर 2 में ओम कंस्लटेंसी के नाम से दफ्तर बना रखा है.


सुनहरे सपने दिखा लोगों से ऐंठते थे मोटी रकम


विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती थी. सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में नौकरी लगाने का झांसा दिया जाता था. विदेश भेजने के लिए वीजा का कहकर लोगों से 40 हजार से 60 हजार तक की वसूली होती थी. पुलिस ने तीन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है. दो साथी अभी फरार हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही दोनों ठग भी गिरफ्त में होंगे. एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि ठग गैंग विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी किया करता था.


MCD License Fees: दिल्लीवालों को लगेगा महंगाई का झटका, आटा, दाल, मसाले, तेल, आइसक्रीम होगी महंगी


सॉफ्टवेयर के जरिए तैयार होता था फर्जी वीजा


अब तक हमने 15 पासपोर्ट बरामद किए हैं. पहले भी दूसरी जगह ऑफिस बनाकर गिरोह ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. फर्जी वीजा तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर की मदद ली जाती थी. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है. गैंग के तीन ठग गिरफ्तार हो गए हैं. दो अभी फरार है. फरार ठग एजेंट के रूप में लोगों को बहला-फुसलाकर विदेश भेजने का झांसा देते थे और ऑफिस लाकर ठगी किया करते थे. मौके से 15 पासपोर्ट और 4 फर्जी वीजा बरामद किया गया है. 


Kanwar Yatra: गौतम बुद्ध नगर में कई जगहों पर 26 जुलाई तक बंद रहेंगी शराब-मीट की दुकानें, जानें- वजह