Greater Noida: नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
Noida News: नोएडा पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. ये चोर एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे और शीशा तोड़कर अंदर रखे समान चोरी कर लेते थे.
![Greater Noida: नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार Noida Police busts theft gang recovers 43 mobile phones and 4 laptops from two accused arrested ann Greater Noida: नोएडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/8aeb3317c470a4101068bca2deb6c1591719409014695664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Greater Noida Latest News: ग्रेटर नोएडा की नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा किया है. इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह लोग कॉलेज यूनिवर्सिटी में एग्जाम देने आए छात्रों की बाहर खड़ी हुई गाड़ियों से शीशा तोड़कर मोबाइल व लैपटॉप चोरी किया करते थे।पुलिस ने इनके कब्जे से 43 मोबाइल फोन ,4 लैपटॉप ,एक गाड़ी और तमंचा आदि बरामद किए हैं.
दरअसल नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में 19 जून को गलगोटिया और आईआईएमटी कॉलेज में एग्जाम था. इस दौरान छात्र एग्जाम देने के लिए अपने मोबाइल फोन और अन्य सामान गाड़ियों में रख कर चले गए. इसके बाद चोरों ने उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया और गाड़ियों के शीशे तोड़कर और लॉक खोलकर गाड़ियों में रखे हुए मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करके फरार हो गए. इस मामले में छात्रों के द्वारा पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने तत्काल प्रभाव से इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर एक गिरोह के बारे में जानकारी लगी.
एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी गाड़ियों को बनाते थे निशाना
नॉलेज पार्क कोतवाली प्रभारी विपिन कुमार ने दिल्ली के परमजीत और संजय को गिरफ्तार कर लिया. यह दोनों बड़े ही शातिर किस्म के चोर हैं, जो एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. गाड़ियों के शीशे तोड़कर या उसके लॉक खोलकर उसके अंदर रखे हुए सामान को चोरी कर लिया करते थे.
43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद
पुलिस ने इन लोगों के कब्जे से 43 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, तमंचा कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है, साथ ही एक गाड़ी भी बरामद की है. इन चोरी के फोन में 15 आईफोन भी बरामद किए गए हैं. यह लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा ,गाजियाबाद और दिल्ली में चोरी की घटना अंजाम दे चुके हैं.
छात्रों ने जताया नोएडा पुलिस का अभार
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक बड़े ही शातिर गिरोह का खुलासा किया गया है ,जो एग्जाम सेंटर के बाहर खड़ी हुई गाड़ियों को अपना निशाना बनाते थे. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. वहीं, छात्रों ने मोबाइल फोन मिलने के बाद नॉलेज पार्क पुलिस की जमकर तारीफ की और मोबाइल मिलने को लेकर नोएडा पुलिस का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: Rampur News: रामपुर में BJP जिला अध्यक्ष के बेटे ने पुलिसकर्मियों को दी वर्दी उतरवाने की धमकी, जांच के आदेश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)